ओप्पो ने दुनिया के पहले डुअल सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन ओप्पो एफ 3 प्लस की शुरुआत की है।
यह स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा, जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीदा जा सकेगा। इसकी खासियतों में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सुरक्षा के साथ 6 इंच के फुल एचडी 2.5डी कव्र्ड डिस्प्ले को गिना जा सकता है। इसके स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1080 & 1920 पिक्सेल का है। एफ3 प्लस में 1.95 गीगाहट्र्ज के ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 510 जीपीयू और 4जीबी की जबरदस्त रैम दी मौजूद है। 64 जीबी इंटरनेल मेमोरी के साथ इसकी कुल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। ओप्पो के स्मार्टफोन अपने कैमरों के लिए मशहूर हैं और इस मोबाइल में भी डुअल कैमरा सेटअप है, जिसका एक कैमरा 16 मेगापिक्सेल और दूसरा 8 मेगापिक्सेल का है। डुअल कैमरे की विशेषता यह होगी कि आप एक कैमरे से अपनी सेल्फी और दूसरे लेंस से ग्रुप सेल्फी ले सकेंगे।
कावासाकी जेड 900 भारत में पेश
कावासाकी इंडिया ने 9 लाख रुपये कीमत (एक्स-शोरूम दिली) वाली नयी 2017 कावासाकी जेड 900 भारतीय बाजार में उतार दी है। कंपनी ने स्ट्रीट फाइटर बाइक को औपचारिक रूप से पिछले साल ईआईसीएमए मोटरसाइकिल शो में लोगों के सामने पेश किया था। कावासाकी ने इस बाइक को जेड 800 के नये संस्करण के रूप में पेश किया है, जिसकी कीमत इस बाइक से 1.20 लाख रुपये कम थी। जेड 900 में 948 सीसी इनलाइन 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 6,000 आरपीएम की दर से अधिकतम 124 बीएचपी उत्पन्न करने में सक्षम है। इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स, एलईडी हेडलैंप, स्मूथ डाउनशिप के लिए स्लिपर क्लच और एंटी-ब्रेक सिस्टम की सुविधा दी गयी है। कंपनी का मानना है कि 4-सिलिंडर इंजन वाली बाइकों में अपनी किफायती कीमत के दम पर जेड 900 अच्छा प्रतियोगी साबित होगी।
होंडा की नयी स्कूटर होंडा डियो
होंडा ने 49,132 रुपये कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) वाली होंडा डियो 2017 को बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने डियो स्कूटर के नये संस्करण को बीएस-4 इंजन, ऑटो हेडलैंप ऑन (एएचओ), खूबसूरती के लिए बॉडी पर नये ग्राफिक्स और डुअल टोन कलर स्कीम के साथ पेश किया है। उपकरणों की बात करें तो इसमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट पैनल के ऊपर वी-आकार की एलईडी लाइट और री-स्टाइल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है। इसके अलावा, सुरक्षा के लिहाज से डियो 2017 में होंडा का पेटेंट कराया हुआ कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर और चौड़ी सीट है। साथ ही डियो 2017 में 8 बीएचपी और 8.91 एनएम टॉर्क पैदा करने वाला 109 सीसी इंजन दिया गया है।
शिओमी का नया रेडमी 4ए
चीनी मोबाइल कंपनी शिओमी ने भारतीय बाजार में अपना नवीनतम मोबाइल रेडमी 4ए पेश कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने रेडमी नोट 4 की 10 लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री की थी। अब यह नये स्मार्टफोन मोबाइल के साथ फिर से बाजार में हाजिर है। 5 इंच की एचडी (720म1280 पिक्सेल) डिस्प्ले के साथ रेडमी 4ए स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहट्र्ज क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 425 एसओसी प्रोसेसर, 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 3 रंगों गोल्ड, रोज-गोल्ड और डार्क ग्रे में उपलब्ध होगा, जिनमें रोज-गोल्ड कलर में यह 13 अप्रैल से मिल सकेगा। एमआईयूआई 8 के साथ एन्ड्रॉयड 6.0 वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपये है।
निसान ने बाजार में उतारा टेरानो का नया संस्करण
प्रमुख जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान ने अपनी एसयूवी टेरानो का नया संस्करण बाजार में उतार दिया है, जिसकी कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) 9.99 लाख रुपये से 14.20 रुपये तक है। कंपनी ने टेरानो कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में 2013 में पेश किया था। पिछले साल कंपनी ने स्वचालित मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) के साथ टेरानो का दूसरा संस्करण पेश किया था। नयी टेरानो में पिछले संस्करण की सभी विशेषताएँ मौजूद हैं। इसके बाहरी हिस्से में बदलाव के तौर पर नया पेंट शेड शामिल है, जिसका नाम सैंडटोन ब्राउन और एलईडी डीआरएल है। इसमें एंटी-लॉक ब्रेक (एबीएस) और डुअल-एयर बैग सुविधा भी दी गयी है। नयी टेरानो एसयूवी में 1.6 लीटर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 बीएचपी और 145 एनएम की टॉर्क पैदा करता है। इसके अलावा, इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्सॉ भी मौजूद है। इसके डीजल इंजन वैरिएंट में 1.5 लीटर का डीजन इंजन है, जो 84 बीएचपी और 200 एनएम टॉर्क देता है। साथ ही, इसमें क्रूज कंट्रोल, सैट-नेव स्टार्ट असिस्ट के साथ 7 इंच टच स्क्रीन और इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण भी दिया गया है।
(निवेश मंथन, अप्रैल 2017)