हाल के वर्षों में शेयर बाजार में चिंता के स्वर कभी इतने प्रखर नहीं रहे और गिरावट के अंदेशों को लेकर ऐसी आम राय देखने को नहीं मिली। लगभग एक सुर में जानकार कह रहे हैं कि इस साल की पहली छमाही और खास कर आने वाले कुछ महीने बाजार के लिए अच्छे नहीं रहने वाले हैं।
शेयर बाजार की आगे की चाल को लेकर अनुमान क्या हैं, इस बारे में बाजार के दिग्गज जानकारों के बीच निवेश मंथन और सहयोगी समाचार पोर्टल शेयर मंथन (ShareManthan.in) के ताजा छमाही सर्वेक्षण के परिणामों को प्रस्तुत कर रही है निवेश मंथन के जनवरी 2025 अंक की आमुख कथा।
साथ ही शेयर बाजार की दिशा, म्यूचुअल फंडों और अन्य कई विषयों पर रोचक लेख इस अंक में हैं। इसे निःशुल्क डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये हुए लिंक पर क्लिक करें -
Nivesh Manthan Emagazine January 2025
(कॉपीराइट : निवेश मंथन)